नागौर.जिले के रियाबड़ी के पास थांवला फांटे पर बीती देर रात हथियार बंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूट लिया. लुटेरों ने सेल्समैन व मालिक के साथ मारपीट की, फिर पंप की तिजोरी में रखे 32 हजार रुपए लूटकर ले गए. उसके बाद वे सेल्समैन से 7200 रुपए छीन कर भाग गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें आरोपी पंप को लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
थानाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि थांवला फांटा स्थित पेट्रोल पंप पर देर रात हथियारबंद लुटेरे पहुंचे और पेट्रोल पंप के मालिक उम्मेदसिंह व उसके सेल्समैन से मारपीट की. लुटेरों ने तिजोरी में रखे 32 हजार रुपए लूट लिए. इसके अलावा सेल्समैन से भी 7200 रुपए लेकर भाग गए. बदमाशों के हाथ में लोहे के सरिए और हथियार थे. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.