जमुई: जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 30 घंटे तक लगातार छापेमारी कर पुलिस ने अंतरराज्यीय और अंतरजिला लुटेरेके संगठित गिरोह के 10 अपराधी को किया गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी जमुई के साथ पटना, नवादा और झारखंड में भी वारदात को अंजाम देता था. लूटे मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी डिलवरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. सभी सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
जमुई में 10 अपराधी गिरफ्तार:जमुई टाउन थानें में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बीते दिनों जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक बाइक लूट की घटना हुई थी. जमुई के एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर तत्काल एक पुलिस टीम का गठन करते हुऐ कार्रवाई शुरू की गई और पुलिस ने लूटकांड के एक अभियुक्त को लूट की सामान और हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि लुटेरों का गिरोह लूटे गए बाइक से शराब की तस्करी, डिलेवरी अन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था.
"गिरफ्तार लुटेरा गिरोह बिहार के साथ झारखंड में भी सक्रिय था. लूटे मोटरसाइकिल से अवैध शराब की तस्करी डिलवरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने 30 घंटे का छापेमारी में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है."- सतीश सुमन,एसडीपीओ, जमुई
पुलिस कर रही पूछताछ:गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सभी गिरफ्तार का आपराधिक इतिहास खंगालते हुऐ पुलिस को पूछताछ में कई सूत्र मिले. जानकारी मिली की उसके आधार पर पटना जिले के एक और नवादा जिले के चार केस का भी उदभेदन भी जमुई पुलिस ने किया है. अभियुक्तों से मिली जानकारी और साक्ष्य के अनुसार लूट में छिने गए मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करते थे. शराब की बिक्री और अन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.