जोधपुर.शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में रिंग रोड स्थित गोरा होटल के आसपास का इलाका बदमाशों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बनती जा रही है. बदमाश इस इलाके में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुड़ी थाने में दो दिन में दो मामले दर्ज हुए हैं. दोनों ही मामलों में लड़की दिलाने के बहाने बुलाकर लूट की गई.
थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब एप बनाकर लिंक भेजने वालों की तलाश है. चौधरी ने बताया कि जालोर के सायला निवासी मिर्ची व्यापारी मांगे खां 21 मई को पीपाड़ मंडी से अपना काम खत्म कर गौरा होटल के पास आया था. यहां फेस बुक खोला तो एक और एप का लिंक आया. इसमें एक युवक ने मैसेज किया कि आपको लड़की चाहिए क्या? मांगे खां ने हां भर दी. एप पर नंबर भेजे तो मैसेज आया कि 9.30 बजे झालामंड सर्किल पहुंचो. यहां एक लड़का बाइक लिए हुए मिला और मांगे खां को अपनी कार उसके पीछे लेकर चलने का कहा. कुछ दूर चलने पर अंधेरे में से चार-पांच लोग निकल कर आए और उसे रोक कर उसकी सोने की अंगूठी व चेन छीन ली. इसके अलावा जेब में रखे 11 हजार रुपए भी लेकर भाग गए. उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया.