रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया, वहीं दूसरी तरफ पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह रोड ब्लॉक करने और बैरिकेडिंग करने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर रांची की प्रमुख सड़कों को कर दिया गया था ब्लॉक
दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रांची की सभी प्रमुख सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया था. राजभवन से एयरपोर्ट तक रोड पर निकलने वाले सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी, ताकि कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के बीच नहीं आ सके.
कई मुख्य चौराहे पर सुबह 8:30 बजे से ही आवागमन था ठप
राजधानी रांची के सभी मुख्य चौराहे पर शनिवार की सुबह 8:30 बजे ही आवागमन बंद कर दिया गया था. जिससे आम लोग मेन रोड तक नहीं पहुंच पा रहे थे. रांची का मुख्य चौराहा में से एक करमटोली चौक से रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था. इस कारण कचहरी, किशोरगंज, अरगोड़ा चौक, धुर्वा, मोरहाबादी जाने वाले लोगों को बीच रास्ते पर ही लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. वहीं जगह-जगह रोड ब्लॉक किए जाने से कई लोगों की ड्यूटी छूट गई तो कई लोगों की ट्रेनें और बसें छूट गईं.
आम लोगों ने प्रशासन के रवैये पर जताई नाराजगी
वहीं रास्ते में फंसे लोगों ने जिला प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला है तो जिला प्रशासन को वैकल्पिक रास्ता बनाना चाहिए था, ताकि लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. कई लोगों ने कहा कि यदि इसी तरह आए दिन नेताओं की वजह से रास्ते को ब्लॉक किया जाएगा तो आम लोगों का काम प्रभावित होगा.