हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैंज में बाढ़ की चपेट में आई सड़क, एक बस और कार बही, ब्यास नदी की भेंट चढ़ी निर्माणाधीन इमारत - Kullu Flood - KULLU FLOOD

Road washed away in flood in Sainj: जिला कुल्लू में बीती रात हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. सैंज में भी भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में सड़क बह गई है. इसके अलावा एक बस और कार भी बाढ़ में बह गई है. रायसन में सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

Kullu Flood
सैंज में बाढ़ का रौद्र रूप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 2:10 PM IST

सैंज में बाढ़ में बही सड़क (ETV Bharat)

कुल्लू:जिला कुल्लू में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते रायसन में सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. ऐसे में अब लेफ्ट बैक होते हुए कुल्लू से मनाली के लिए गाड़ियों को भेजा जा रहा है. वहीं, सैंज में भी नदी में बाढ़ आने के चलते सड़क बह गई है. इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी की गई एक बस और एक ऑल्टो कार भी पानी में बह गई.

पार्वती नदी का बढ़ा जलस्तर (ETV Bharat)

कुल्लू में उफान पर नदी-नाले

वहीं, पारला भुंतर में भी एक निर्माणाधीन भवन पार्वती नदी की भेंट चढ़ गया है. ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को खाली कर रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा भी लोगों से आग्रह किया गया है कि वह नदी नालों से दूर रहें. बीती रात हुई भारी बारिश के चलते कुल्लू जिले में नदी नाले उफान पर हैं और कई जगह पर लोगों का संपर्क भी सबसे कट गया है. ऐसे में जिला प्रशासन भी नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी कार्य किया जा रहा है.

तबाही का मंजर (ETV Bharat)

नदी किनारे बने घरों पर मंडराया खतरा

कुल्लू जिले के जिया गांव में भी पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते भूमि कटाव हुआ है. जिससे नदी किनारे बने घरों को खतरा पैदा हो गया है. जिया गांव के ग्रामीण संजीव कुमार और मेघ सिंह ने बताया कि यहां पर नदी किनारे से लोगों को हटाया जा रहा है. हालांकि अभी तक घरों को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन अगर दोपहर को फिर से भारी बारिश होती है तो इससे नदी किनारे बने मकान ढह सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश ने मचाई बारी तबाही, 52 लोग लापता...2 की मौत, कई मकान ध्वस्त

ये भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव के रास्ते में फटा बादल, चपेट में आया बेस कैंप सिंह गाड, बागीपुल में 7-10 लोग लापता

ये भी पढ़ें: रामपुर में बादल फटने से भारी तबाही, 36 लोग लापता, यहां देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में फटा बादल, मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, ब्यास नदी में बाढ़, निरमंड में कई लोग लापता, कुल्लू में भारी तबाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details