जयपुर. राजधानी के गुर्जर की थड़ी अंडरपास के पास सड़क में हुए गड्ढे को ठीक होने में करीब 7 से 10 दिन का समय लगेगा. ऐसे में गुर्जर की थड़ी से गोपालपुरा की ओर जाने वाली सड़क को बंद रखा जाएगा. हालांकि आमजन की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था रहेगी. वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर्स अब तक भी सड़क धसने के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं.
जयपुर के मुख्य मार्ग में शामिल गुर्जर की थड़ी अंडरपास के नजदीक गुरुवार को अचानक सड़क धंस गई. गनीमत रही कि यहां कोई हादसा नहीं हुआ. घटना के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर आम लोगों की आवाजाही बंद करते हुए सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि जब जेडीए ने यहां काम शुरू किया तो मिट्टी खिसकने के कारण ये गड्ढा करीब ढाई मीटर चौड़ा और डेढ़ मीटर गहरा हो गया.
जेडीए एक्सईएन ऋषिकेश मीणा ने बताया कि गुर्जर की थड़ी अंडरपास के पास अचानक सड़क धंस गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद जेडीए टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की. हालांकि अब तक वहां किसी तरह का लीकेज या कमी नहीं मिली है और न ही सड़क धंसने के कारण का पता चल पाया है. पूर्व में आई बारिश से मिट्टी का कटाव होना, इसका कारण माना जा सकता है.