भागलपुर: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. किसान सभा समारोह में पहुंचने से पहले पीएम और सीएम ने एक रोड शो भी किया. इस रोड शो में पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री दिखी, वहीं नीतीश कुमार हाथ जोड़े नजर आए.
सीएम और पीएम का दिखा अलग अंदाज: रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अलग-अलग अंदाज दिखा. एक तरफ पीएम मोदी लोगों का दिल खोलकर अभिवादन कर रहे थे तो नीतीश कुमार, पीएम के बगल में हाथ जोड़े खड़े थे.
हाथ जोड़े पीएम के बगल में खड़े रहे नीतीश: तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पीएम मोदी पूरे जोश के साथ लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. दोनों हाथों को उठाकर जनता का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. वहीं गाड़ी पर सवार सीएम नीतीश कुमार अपने दोनों हाथ जोड़े हुए हैं. रोड शो के दौरान वे हाथ जोड़े पीएम मोदी के बगल में खड़े रहे.