दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के ककरोला में जल्द पूरा होगा सड़क निर्माण कार्य, कैलाश गहलोत ने दी जानकारी - Kakrola Road construction - KAKROLA ROAD CONSTRUCTION

Kakrola Road Construction: दिल्ली के ओल्ड ककरोला रोड का निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है. मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी.

कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 6, 2024, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले काफी वक्त से ओल्ड ककरोला रोड के निर्माण कार्य बाधित चल रहा था. अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा इजाजत मिलने के बाद सालों से रुके हुए निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है. इसकी जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. साथ ही उन्होंने इलाके के लोगों से काम पूरा होने तक सहयोग करने की भी अपील की.

दरअसल, नजफगढ़ इलाके के ओल्ड ककरोला रोड के निर्माण कार्य को लेकर, काफी वक्त से स्थानीय लोग इलाके के विधायक कैलाश गहलोत से शिकायत कर रहे थे. वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से इस रोड को बंद की अनुमति नहीं मिल रही थी, जिससे यहां काम शुरू नहीं हो पा रहा था. हालांकि अब यहां रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

कैलाश गहलोत ने लोगों से अपील की है कि इस निर्माण से कुछ दिन आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन उसके बाद सड़क बनने पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इस सड़क को बंद करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस वेस्टर्न रेंज की तरफ से निर्देश दिया गया है कि इस सड़क को 10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा और सड़क निर्माण का कार्य चलता रहेगा. इसके लिए डायवर्जन भी किया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में जल्द खत्म होगा जलसंकट, SC ने हिमाचल सरकार को 137 क्यूसेक पानी छोड़ने का दिया निर्देश

इस इलाके में आठ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे. इसमें अलग-अलग रोड पर ट्रैफिक मार्शल की नियुक्ति के निर्देश भी दिए गए हैं. एडवाइजरी में यह बात भी कही गई है कि, अगर इस दौरान इस रास्ते से कोई वीआईपी का मूवमेंट होता है तो कुछ वक्त के लिए सड़क बंद करने की इजाजत हटा ली जाएगी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में AC फटने से मकान में लगी आग, गहरी नींद में सो रहा था परिवार, धमाके की आवाज सुन घर से बाहर निकले लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details