नई दिल्ली: राजधानी में पिछले काफी वक्त से ओल्ड ककरोला रोड के निर्माण कार्य बाधित चल रहा था. अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा इजाजत मिलने के बाद सालों से रुके हुए निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है. इसकी जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. साथ ही उन्होंने इलाके के लोगों से काम पूरा होने तक सहयोग करने की भी अपील की.
दरअसल, नजफगढ़ इलाके के ओल्ड ककरोला रोड के निर्माण कार्य को लेकर, काफी वक्त से स्थानीय लोग इलाके के विधायक कैलाश गहलोत से शिकायत कर रहे थे. वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से इस रोड को बंद की अनुमति नहीं मिल रही थी, जिससे यहां काम शुरू नहीं हो पा रहा था. हालांकि अब यहां रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
कैलाश गहलोत ने लोगों से अपील की है कि इस निर्माण से कुछ दिन आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन उसके बाद सड़क बनने पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इस सड़क को बंद करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस वेस्टर्न रेंज की तरफ से निर्देश दिया गया है कि इस सड़क को 10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा और सड़क निर्माण का कार्य चलता रहेगा. इसके लिए डायवर्जन भी किया गया है.