बूंदी :जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत होना सामने आया है. इसमें पहला हादसा जिले के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे- 52 पर रामगंज बालाजी के नजदीक हुआ है. वहीं, दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 148 डी पर महावीरपुरा के नजदीक नैनवा थाना इलाके में हुआ है. दोनों जगह पर ही अज्ञात वाहनों ने बाइक को टक्कर मार दी है. इनमें सवार 4 लोगों की मौत हुई है. इसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं.
नैनवा थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव में बताया कि दुर्घटना शनिवार रात 8 बजे के आसपास हुई है. इसमें भीमगंज निवासी 28 वर्षीय बंटी और भट्टों का नयागांव निवासी 29 वर्षीय प्रधान मीणा की मौत हुई है. इन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाई जाएगी.