राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

7वीं क्लास की छात्रा का कमाल, सड़क हादसा रोकने का बनाया अनूठा मॉडल - 7TH CLASS PROMISING STUDENT

देश में सड़क हादसों से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों से मन हुआ व्यथित. 7वीं की छात्रा ने जागरूकता के लिए बनाया अनूठा मॉडल.

7th Class Promising Student
होनहार छात्रा मानवी (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 6:35 PM IST

भीलवाड़ा: जिले के मांडल कस्बे के पीएम श्री राजकीय विद्यालय में 57वां राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन हो रहा है. इस मेले में डीग जिले से आई 7वीं क्लास की छात्रा ने देश में मोटरसाइकिल से हो रहे सड़क हादसों से बचाव के लिए एक मॉडल बनाया है. इस मॉडल के अनुसार लोग यातायात नियमों की पालना करें तो देश में सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा घट सकता है.

इस विज्ञान मेले में 33 जिलों के 594 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और इस विद्यालय को बीते 11 साल में दूसरी बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने का मौका मिला है. डीग जिले की सातवीं क्लास की छात्रा मानवी भी इस विज्ञान मेले में शिरकत कर रही है, जिसने देश में लगातार बाइक एक्सीडेंट से होती मौतों से व्यथित होकर लोगों में जागरूकता के लिए अनूठा मॉडल बनाया है. इस मॉडल का विज्ञान मेले में आए छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अन्य लोग तारीफ कर रहे हैं.

बच्ची ने कैसे समझाया, देखिए... (ETV Bharat Bhilwara)

क्या है ये मॉडल और कैसे काम करता है ? : छात्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि देशभर में मोटरसाइकिल से सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह आंकड़ा शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने व हेलमेट नहीं लगाने के कारण बढ़ रहा है. हादसों में मौत का आंकड़ा देखकर मैंने सोचा कि लोगों को जागरूक किया जाए, इसीलिए मैंने "एक्सीडेंट सेफ हेलमेट और अदर डिवाइस" मॉडल बनाया और विज्ञान मेले में आने की ठानी.

पढ़ें :दौसा में छाए डांसिंग टीचर, वीडियो आया सामने, पढ़ाने के यूनिक तरीके को लेकर कही ये बात - Dausa Unique Teacher

इस मॉडल को बनाने के लिए मैंने पुराना हेलमेट खरीदा और हेलमेट के ऊपर सेंसर लगाए. वहीं, एक सेंसर बाइक में भी लगाया जाएगा. जिसके बाद यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर बाइक चलाने की कोशिश करेगा तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी. इसी प्रकार बिना हेलमेट लगाए भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी. इससे लोग जागरूक होंगे और सड़क हादसों में कमी आएगी. साथ ही हमारे देश में ज्यादा एक्सीडेंट नहीं हो इसके लिए मैंने चलती हुई कार में आग लग जाए तो इस आग पर किस तरह काबू पाया जाए, इसका भी मॉडल बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details