राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेलर ने निजी बस को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग गंभीर घायल - Road accident in sirohi

कांडला राजमार्ग पर मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. ट्रेलर ने गलत साइड जाकर सामने से आ रही निजी बस को टक्कर मार दी. हादसे में बस के चालक परिचालक व ट्रेलर का चालक घायल हो गए. उस समय बस में सवारियां नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया.

Road accident in sirohi
हादसे के बाद बस में फंसे चालक व परिचालक को क्रेन से निकालते हुए (photo etv bharat sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 4:39 PM IST

सिरोही. सदर थाना क्षेत्र के कांडला राजमार्ग स्थित वाडेली नदी की पुलिया पर मंगलवार को एक ट्रेलर गलत साइड में जाकर निजी ट्रैवल्स बस से टकरा गया. ट्रेलर टक्कर मारने के बाद बस को करीब 10 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. इस हादसे में दोनों वाहन के चालक और बस का कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. हादसे की सूचना पर सिरोही सदर पुलिस मौके पर पहुंची. गनीमत रही कि बस में कोई सवारी नहीं थी, अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था.

सदर थानाधिकारी हंसाराम ने बताया कि निजी ट्रैवल्स बस का चालक पाली जिले के लुंदारा निवासी सौदा राम पुत्र प्रभु राम देवासी बस लेकर वेलांगरी गांव में सवारियां लेने के लिए जा रहा था. बस जैसे ही वाडेली नदी की पुलिया पर पहुंची, तभी अनादरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस के ड्राइवर साइड में जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद वह बस को 10 फीट तक घसीट ले गया. इस हादसे में ट्रेलर चालक पृथ्वीपुरा अलवर निवासी राकेश पुत्र रतिराम यादव केबिन में बुरी तरह फंस गया. उसे करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकला जा सका. इस हादसे में बस चालक सौदा राम, कंडक्टर किशोर कुमार तथा ट्रेलर चालक राकेश यादव बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें: 'काल' बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कुछ घंटों में हुए दो हादसे, 2 की मौत, 2 घायल

रोड हुआ जाम: इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर सिरोही के सदर थाने की कृष्णगंज पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेलर को साइड में करके एक तरफा यातायात शुरू करवाया.

सवारियां लेने जा रही थी बस: हादसे के वक्त निजी ट्रैवल्स बस यात्रियों को लेने के लिए जा रही थी. गनीमत यह थी कि बस में खलासी और ड्राइवर के अलावा कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी,अत्यथा बड़ा हादसा हो जाता. ट्रेलर की टक्कर इतनी तेज थी कि अगर बस की ड्राइवर साइड आधी क्षतिग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details