छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के बोड़ला में साल के पहले दिन 3 सड़क हादसे, तीन की मौत - KAWARDHA ROAD ACCIDENT

कबीरधाम में साल के पहले ही तीन सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली गई. 5 घायल है, 3 की हालत गंभीर है.

KAWARDHA ROAD ACCIDENT
कवर्धा रोड एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 6:51 AM IST

कवर्धा:कबीरधाम जिले में साल के पहले ही दिन कई सड़क हादसे हुए. इन हादसों में तीन परिवारों की खुशियां छिन गई. तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दो घायल हुए हैं.

न्यू ईयर पर पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों की मौत:सभी दुर्घटनाएं कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत हुई. शाम 7 बजे पहली घटना राजनांदगांव बिलासपुर नेशनल हाइवे 130 के खंतीपारा के पास हुई. रानी दहरा से न्यू ईयर मानकर वापस घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवक को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 युवक दुर्योधन चन्द्रवंशी निवासी ग्राम सोढ़ा और रोहित निर्मलकर निवासी ग्राम सोढ़ा की मौके पर मौत हो गई. तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

न्यू ईयर के दिन सड़क हादसे:दूसरा हादसा रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 के बांधा टोला के पास का है. यहां बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन रौंद कर फरार हो गया. दुर्घटना में एक व्यक्ति परदेशी बैगा निवासी चोरभट्टी की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्कूटी और बाइक की टक्कर: तीसरा एक्सीडेंट बोड़ला नगर पंचायत के तहसील कार्यालय के पास हुआ. यहां स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस टीम ने घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए है. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. 5 घायल है. मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. घायलों को जिला अस्पताल व बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.-राजेश चंड़, बोड़ला थाना प्रभारी

नए साल पर बोड़ला में पर्यटकों की बढ़ी भीड़:कबीरधाम जिले के ज्यादातर पर्यटक स्थल बोड़ला ब्लॉक में मौजूद हैं. जिसके कारण दूर-दूर से पर्यटक न्यू ईयर मानने बोड़ला पहुंच रहे हैं. गाड़ियों की भीड़ ज्यादा बढ़ने, लापरवाही और तेज गति के कारण हादसे हुए हैं.

नए साल का जश्न मातम में बदला, कोरबा सड़क हादसे में एक की मौत दो घायल
रफ्तार का कहर, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
सूरजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 10 बुरी तरह से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details