सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने दी जानकारी उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक ट्रैवलर बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान बस में सवार 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और यूपीडा की टीम की मदद से घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
आपको बता दें कि आज उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सबली खेड़ा गांव के पास आगरा से लखनऊ जा रही एक मिनी बस जो गुड़गांव से जौनपुर शादी में जा रही थी, अचानक बस का टायर फट गया. इससे बस के पीछे चल रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के नीचे जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार लगभग 32 लोग घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़े-रील बनाने के लिए दोस्त संग पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, डूबकर हुई मौत - Accident While Making Reel
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची बेहटा मुजावर थाने की पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से कई की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
मीडिया से बात करते हुए, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई है. जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी 32 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं.
यह भी पढ़े-झांसी में सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर में एक की मौत, दूल्हा-दूल्हन समेत 35 घायल - Jhansi ROAD ACCIDENT