उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में तेज रफ्तार वाहन पलटा, 2 लोगों की मौत और 12 अन्य घायल - road accident in Sultanpur - ROAD ACCIDENT IN SULTANPUR

सुल्तानपुर में बारातियों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट लगाई. इस हादसे में किशोर समेत दो की मौत हो गई, जब कि 12 अन्य लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 5:24 PM IST

सुल्तानपुर:जिले में बुधवार रात सड़क हादसा हो गया. बारातियों को लेकर लौट रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें एक किशोर समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. तो 12 अन्य लोग घायल हो गए. घायल लोगों का लंभुआ सीएचसी और राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज किया गया. दुर्घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में हुई थी.

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अवसानपुर में केशव राम यादव के घर से बारात गई थी. देर रात करीब दो बजे के आसपास पिकअप से 14 बाराती लौट रहे थे. बताया जा रहा है, कि पिकअप जब गराएं रोड पर पहुंची तो कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सरांय गांव के पास वह अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे पिकअप पर सवार बाराती घायल हो गए.

सभी घायल बारातियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सिंघम (12 वर्ष) पुत्र अशोक सरोज निवासी देवी बीरपुर लंभुआ के रूप में हुई. यहां से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

घायलों में सचिन कुमार निवासी लंभुआ, आदर्श धुरिया निवासी सेमरी राजापुर लंभुआ, कमला प्रसाद निवासी लंभुआ, गुड्डू निवासी जयसिंहपुर, सूरज निवासी जयसिंहपुर, महेश सरोज पुत्र सोमनाथ सरोज, मयंक सरोज पुत्र राकेश सरोज, पीएम सरोज पुत्र राजेश सरोज, निवासी देवरी वीरापुर, अशोक कुमार धुरिया निवासी सेमरी राजापुर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया.

वहां सचिन और गुड्डू की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया. रास्ते में सचिन (19 वर्ष) की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है. सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि पिकअप गाड़ी लगभग 80 की स्पीड में मोड़ पर टर्न ले रही थी. इस कारण यह हादसा हुआ. इसमें एक की मौके पर और दूसरे की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़े-रील बनाते समय हादसा: गोंडा में बाइकसवार तीन युवकों की मौत, चौथे की हालत गंभीर - Death While Making Reel

इसे भी पढ़े-मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार वाहन ने मां-बेटे को रौंदा, ड्राइवर फरार - Mirzapur Accident News

ABOUT THE AUTHOR

...view details