सोनीपत:हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनीपत में शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां देर शाम नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार कारें आपस में टकरा गई. हादसे में एक गाड़ी पलट गई और सड़क किनारे ग्रिल से जा टकराई. हादसे में ग्रिल युवक के पेट के आर-पार हो गई. जिससे युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर निवासी अरुण कुमार मोहाली में एक निजी कंपनी में काम करता था. शनिवार की रात युवक मोहाली से अपने घर जा रहा था. जब वह कुमासपुर गांव के पास पहुंचा तो आगे वाली गाड़ी का चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था. आगे वाली गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिस कारण अरुण की गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई और पलट गई. गाड़ी पलटने से सड़क किनारे गिल से जा टकराई और अरुण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आगे वाली गाड़ी का चालक और उसका साथी घायल हो गए.