फतेहपुर (सीकर) : नेछवा थाना इलाके में सोमवार को बेकाबू अल्टो गाड़ी पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. फिलहाल चारों घायलों को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है. वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है.
डॉग को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार :नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि हादसा काछवा गांव में पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ. सालासर की तरफ जा रही अल्टो गाड़ी डॉग को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में दिल्ली निवासी नीलिमा देवी (35) और महक देवी (28) की मौत हो गई. वहीं, प्रिंस, मधु, मयंक और दक्ष घायल हो गए हैं, जबकि सौरभ को हल्की चोट आई है. सभी को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है.