बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में अनियंत्रित ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला, BPSC शिक्षक की दर्दनाक मौत - road accident in sheikhpura

Road Accident In Sheikhpura: शेखपुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां आनियंत्रित ट्रक ने तीन बाइक पर सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं.

शेखपुरा में भीषण सड़क हादसा
शेखपुरा में भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 1:05 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में अनियंत्रित ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया. घटना बायपास रोड की है. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जहां इलाज के क्रम में बीएससी शिक्षक की मौत हो गई.

अनियंत्रित ट्रक का कहर: जानकारी के अनुसार लाइन होटल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने अलग-अलग तीन बाइक सवारों को कुचल दिया. घटना के बाद बाइक सवार सभी लोग जख्मी हो गए, जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान शिक्षक की मौत: इलाज के क्रम में तीन लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर थी, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापूरी रेफर किया गया. जहां इलाज के क्रम में बीएससी शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक की पहचान नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार निवासी किशोरी साव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है. वहीं अन्य घायलों में विकास कुमार, बादल कुमार, दिलीप विश्वकर्मा, राहुल पासवान, रविराज कुमार है.

ट्रक लेकर फरार हुआ चालक: इधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. इस अप्रिय घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फिर से जिला प्रशासन से शहर में नो एंट्री को सख्ती से पालन कराए जाने की मांग तेज कर दी है.

बड़े वाहनों की वजह से हादसा: जानकारी के अनुसार पहाड़ी भूखंड से गिट्टी लोड करके दूसरे जिले में जाने वाले बड़े वाहन काफी तेज गति से शहर से गुजरते हैं. जिस कारण आए दिन बड़ी घटना घटित होती रहती है. कई बार तो ट्रकों के ब्रेक फेल होने से कई लोग उनकी चपेट में आकर मौत का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में इस घटना ने फिर से लोगों में डर पैदा कर दिया है. फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चे समेत 9 लोगों की मौत, बारात से लौटने के दौरान ट्रैक्टर से टकरायी कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details