शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में अनियंत्रित ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया. घटना बायपास रोड की है. इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जहां इलाज के क्रम में बीएससी शिक्षक की मौत हो गई.
अनियंत्रित ट्रक का कहर: जानकारी के अनुसार लाइन होटल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने अलग-अलग तीन बाइक सवारों को कुचल दिया. घटना के बाद बाइक सवार सभी लोग जख्मी हो गए, जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इलाज के दौरान शिक्षक की मौत: इलाज के क्रम में तीन लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर थी, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापूरी रेफर किया गया. जहां इलाज के क्रम में बीएससी शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक की पहचान नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार निवासी किशोरी साव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है. वहीं अन्य घायलों में विकास कुमार, बादल कुमार, दिलीप विश्वकर्मा, राहुल पासवान, रविराज कुमार है.