रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव निवासी (20 वर्षीय) रईस पुत्र नसीम और (21 वर्षीय) उस्मान पुत्र लियाकत बाइक पर सवार होकर रविवार को किसी काम से जा रहे थे. जैसे ही वह दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर से माधोपुर गांव की पुलिया के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद बाइक हाइवे पर बने डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक नीचे गिर गए. हादसा होते ही घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस सड़क हादसे में रईस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया.