रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में डंपर का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद पहले तो डंपर ने एंबुलेंस को पीछे टक्कर मारी. इसके बाद दो बाइक और एक स्कूटी चालक को चपेट में ले लिया. इसके बाद डंपर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में घुस गया. इस हादसे में दो लोगों को मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा रेवाड़ी दिल्ली रोड पर फिदेड़ी गांव के पास हुआ.
रेवाड़ी में सड़क हादसा: सुबह 9 बजे के करीब एक डंपर रेवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ जा रहा था. अचानक डंपर का संतुलन बिगड़ गया. फिदेड़ी गांव के पास डंपर ने सामने चल रही एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद डंपर बेकाबू हो गया. उसने साथ में चल रही दो बाइक सवार, स्कूटी सवार और सब्जी लेकर जा रहे एक शख्स को चपेट में ले लिया. इसके बाद डंपर चाय की दुकान में घुस गया.
दो की मौत, एक घायल: हादसे में दोनों बाइक के चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस वक्त डंपर चार की दुकान में घुसा तब वहां कोई मौजूद नहीं था. हादसे के बाद भीड़ ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया है. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस पहुंची और डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया.