झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में तेज रफ्तार कार ने पांच को रौंदाः प्रशाखा पदाधिकारी की मौत, दो महिला समेत चार लोग घायल - Road Accident In Ranchi - ROAD ACCIDENT IN RANCHI

Car crushes woman in Ranchi. रांची के पॉश इलाके में एक कार मौत बनकर दौड़ी. कार की चपेट में आने से प्रशाखा पदाधिकारी की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-April-2024/jh-ran-01-av-accident-7203712_22042024212638_2204f_1713801398_368.jpg
Car Crushes Woman In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 10:20 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 8:39 AM IST

रांची: रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क के पास तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को कुचल दिया. सोमवार देर शाम हुए हादसे में डोरंडा नेपाल हाउस स्थित जल संसाधन विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह की मौत हो गयी. वहीं प्रशाखा पदाधिकारी की पत्नी समेत अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज रिम्स और एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

घर से इवनिंग वाक पर निकले थे अरुण कुमार

प्रशाखा पदाधिकारी मोरहाबादी मैदान स्थित एक अपार्टमेंट में पत्नी के साथ रहते थे. हर दिन की तरह ही सोमवार शाम में भी वे अपनी पत्नी के साथ इवनिंग वॉक के लिए मोरहाबादी मैदान में निकले थे, तभी यह हादसा हो गया. जिसमें अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों में प्रशाखा पदाधिकारी की पत्नी मधु रानी, मोरहाबादी की सरिता देवी, संतोष कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

कार को धक्का मारने के बाद चालक ने कइयों को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर शाम मोरहाबादी स्थित एक बार से शराब पीने के बाद दो लोग कार (WB 06Z-1160) पर सवार होकर निकले. चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी कार में बैठा हुआ था. नशे में धुत चालक कार इतनी तेज गति से चला रहा था कि उसने मान्य पैलेस के पास सबसे पहले एक कार को धक्का मार दिया. इसके बाद चालक कार लेकर भागने लगा भागने के क्रम में आक्सीजन पार्क के पास पैदल जा रहे प्रशाखा पदाधिकारी और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी. दोनों सड़क के दूसरी ओर गिर गये.

स्थानीय लोगों के अनुसार वहीं कुछ ही दूर पर पैदल और स्कूटी से जा रहे तीन लोगों को भी कार ने ठोकर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर भी गिर गए. इसके बाद चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार को सीधे आक्ससीजन पार्क के समीप चौराहे पर लगे बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.

इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद लालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले गयी, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रशाखा पदाधिकारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

इवनिंग वॉक पर पत्नी के साथ निकले थे प्रशाखा पदाधिकारी

प्रशाखा पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह अपनी पत्नी मधु रानी के साथ प्रतिदिन शाम में इवनिंग वॉक करने के लिए मोरहाबादी जाया करते थे. सोमवार को भी पति पत्नी इवनिंग वॉक कर रहे थे. जब वे ऑक्सीजन पार्क के पास पहुंचे, इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें धक्का मार दिया. दोनों पति पत्नी सड़क के दो छोर पर जा गिरे. सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से अरूण कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उनकी पत्नी मधु रानी को भी सिर पर गंभीर चोट लगी हैं, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद चालक फरार

इस घटना के बाद लालपुर पुलिस कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया है. वहीं चालक के दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है. कार के चालक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले को लेकर लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि सभी का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-

रांची में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, अनियंत्रित गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर - Road Accident In Ranchi

रांची में सड़क दुर्घटनाः कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

रांची : गुस्साए पुलिसकर्मियों ने कार में की तोड़-फोड़

Last Updated : Apr 23, 2024, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details