हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हवा में लटकी रामपुर से स्नेही जा रही HRTC बस, 14 यात्री थे सवार, बड़ा हादसा टला - Rampur HRTC Bus Accident - RAMPUR HRTC BUS ACCIDENT

Rampur to Snehi HRTC bus accident: रामपुर से स्नेही जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे हवा में लटक गई. इस दौरान बस में सवार 14 यात्रियों की जान हलक में आ गई. गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए. पढ़िए पूरी खबर...

रामपुर से स्नेही जा रही बस हवा में लटकी
रामपुर से स्नेही जा रही बस हवा में लटकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 7:25 PM IST

रामपुर बुशहर:हिमाचल प्रदेश में अक्सर एचआरटीसी बस हादसे की खबर सामने आती रहती है. इसकी वजह से कई बार यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है. ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है. जहांरामपुर से स्नेही जाने वाली बस राई के समीप सड़क किनारे हवा में लटक गई. इस बस में 14 यात्री सवार थे. अगर बस सड़क किनारे नहीं टिकती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन जहां पर बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर गई, वहां पर सड़क काफी चौड़ी है. गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है.

जिस तरह से बस हवा में लटकी है, उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए. जहां पर बस टिकी है, वहां से नीचे खाई है. अगर बस थोड़ा भी आगे खिसकी तो सीधा खाई में समां सकती थी. अंदर बैठे सभी यात्रियों ने बस से निकलते ही राहत की सांस ली. बताते चले कि इस बस में अन्य दिनों में काफी ज्यादा सवारियां होती है, खासकर शनिवार को तो ये बस खचाखच भरी होती है. लेकिन आज इस बस में ज्यादा सवारियां नहीं थी. अगर बस में ज्यादा सवारियां होती तो बस खाई में जा सकती थी. डंसा पंचायत के प्रधान देशराज हुडन ने कहा, "एचआरटीसी में जो बसें है, वो काफी पुरानी हो चुकी है.

रामपुर से स्नेही जा रही बस हुई हादसे का शिकार (ETV Bharat)
हवा में लटकी रामपुर से स्नेही जा रही बस (ETV Bharat)

मौके पर पहुंचे अड्डा प्रभारी स्वरूप चंद ने कहा, "बस में तकनीकी खराबी को जांचा जा रहा है. बस को क्रेन के सहारे सड़क पर लाया जाएगा. जहां पर इसकी जांच होगी. जांच के बाद भी सही कारण बताया जा सकता है. मौके पर सड़क काफी चौड़ी है. अगर बस में खराबी आ भी जाती तो बस को पीछे की और मोड़ा जा सकता था".

ये भी पढ़ें:अवैध मस्जिद विवाद के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक शख्स हुआ बेहोश, अस्पताल में तोड़ा दम

Last Updated : Sep 28, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details