बिहार

bihar

पटना के मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार का कहर, थार चालक के सीने में घुसा लोहे का रॉड, एक की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 7:39 AM IST

Road Accident In Patna: पटना के मरीन ड्राइव पर भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार की वजह से थार चालक और साइकिल सवार में टक्कर हो गई. घटना में थार चालक के कंधे में डिवाइडर में लगा लोहे का रॉड घुस गया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा

पटना:राजधानी पटना के नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर आए दिन रोड एक्सीडेंट की घटना देखने को मिलती है. पटना के अटल पथ पर भयानक सड़क हादसा हुआ. यहां डिवाइडर में लगी रॉड, गाड़ी के शीशे को तोड़ती हुई थार चालक के कंधे में घुस गई. वहीं एक्सीडेंट में साइकिल सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसा में मौत:दरअसल एक तेज रफ्तार थार की साइकिल से टक्कर हो गई. वहीं अनिंयत्रित होकर थार अटल पथ पर सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर में जा घुसा, जिसमें लोहे का मोटा रॉड सीधे ड्राइवर के कंधे के आरपार हो गया. इस दौरान साइकिल सवार की मौत हो गई, वहीं थार चालक की स्थिति काफी गंभीर है. घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद चालक को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही साइकिल सवार के शव को अपने कब्जे में लिया. लोगों की मानें तो मृतक को बचाने को लेकर ये सड़क दुर्घटना हुई है. फिलहाल इस सड़क हादसे में एक की मौत और दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

दोनों की पहचान में जुटी पुलिस: पुलिस मृतक और घायल युवक की पहचान करने में जुट गई. बताया जा रहा है कि मृतक साइकिल से जा रहा था और तेज रफ्तार से आ रही कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह साइकिल सवार गाड़ी से टकराते हुए दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई. बहरहाल मरीन ड्राइव पर अक्सर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा लगाने के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें:अररिया में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, आधा दर्जन घायल, प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे सभी

ABOUT THE AUTHOR

...view details