नूंह:हरियाणा में तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रही. जिसके चलते हादसे में आए दिन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. गांव घासेड़ा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 248ए पर एक क्रेटा गाड़ी दूसरी क्रेटा गाड़ी से टकरा गई. हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि मौसम पुत्र उमर मोहम्मद निवासी रिठौड़ा की मौके पर ही मौ हो गई. हादसे में घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि क्रेटा गाड़ी घासेड़ा के पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी. दूसरी क्रेटा गाड़ी तेज रफ्तार से सोहना की तरफ से आ रही थी. घासेड़ा के पेट्रोल पंप के पास खड़ी दूसरी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जैसे ही इसकी सूचना लोगों को मिली तो वहां भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही नूंह पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.