नालंदा: बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी दो दिन पहले ही जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि 4 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस बीच मंगलवार को दो और नए मामले सामने आ गए. जहां कुल तीन लोगों की मौत हो गई.
अज्ञात वाहन ने कुचला: मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल का है. जहां बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे चालक पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 वर्षीय बेटी सलोनी कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में गंभीर रूप से घायल मां की हालात नाजुक बताई जा रही है. उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मृतकों की हुई पहचान:मृतकों की पहचान सिलाव थाना के मूसेपुर गांव निवासी स्व. रामधारी रविदास के 35 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर रविदास और उनकी 3 वर्षीय बेटी सलोनी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि घायल रेखा देवी अपने पति और बेटी के साथ इलाज के लिए बिहारशरीफ आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
ई-रिक्शा से गिरकर मौत:वहीं, दूसरी घटना खुदागंज सहायक थाना क्षेत्र के पंचरुखीया गांव के निकट घटी. जहां एक अधेड़ व्यक्ति की ई-रिक्शा से गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा कि अधेड़ खुदागंज बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ है. मृतक की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र कोचरा गांव स्व. रामचंद्र रविदास के 55 वर्षीय पुत्र राजा रविदास के रूप में हुआ है. फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- मंदिर में पूजा कर लौट रही थी किशोरी, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत