मुंगेली:जिले के लोरमी इलाके में तेज रफ्तार पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने मंगलवार को दंपति को कुचल दिया. इस घटना में दंपति को काफी चोटें आई है. दोनों बाइक से लोरमी से लौट रहे थे. इस दौरान दंपति पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आ गए. हादसे में महिला के कमर में गंभीर चोट लगी है. वहीं, उसके पति के सिर पर गहरा चोट लगा है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, वाहन चालक घायलों की मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया.
जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला मुंगेली के लोरमी इलाके का है. यहां मंगलवार को पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए. ये दोनों लोरमी के मसना गांव के रहने वाले हैं. दोनों लोरमी से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान डिंडोल गांव के पास तेज रफ्तार पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दंपति को गंभीर चोटें आई है. हादसे में पति के सिर पर गहरी चोंट लगी है. वहीं, महिला के पैर और कमर चोटें आई है.
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया: ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. घटना के बाद दोनों की मदद करने के बजाय आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, हालांकि वाहन चालक फरार हो गया. घटना के बाद घायलों को किसी तरह डायल 108 की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया.