लखनऊ/हमीरपुर: लखनऊ में शनिवार की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर जा रहे पेट्रोल पम्प कर्मी की बाइक को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, लखनऊ में रविवार को डाले ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मनोज की भी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया.
शनिवार देर रात लखीमपुर खीरी निवासी पेट्रोल पंप कर्मी गौतम की बाइक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह छिटककर कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी चालक कार लेकर भाग निकला. पुलिस ने गौतम को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौतम के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बीकेटी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के चौराहे पर डाले की टक्कर से बाइक सवार मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस से धक्कामुक्की भी की गई. काफी देर बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.