लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू ब्लॉक मोड़-बंदुआ मुख्य पथ पर गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृत युवक की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के कुंदगढ़ा निवासी लाल अभिजीत नाथ शाहदेव (23 वर्ष) के रूप में की गई है. जबकि हादसे में कुंदगढ़ा गांव निवासी आकाश उरांव और विश्रामगढ़ का रहने वाला लच्छू उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दोनों घायल युवकों की स्थिति गंभीर
वहीं हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने तत्काल सड़क पर घायल पड़े आकाश और लच्छू को उठाकर इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स में रेफर कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुडू थाना की पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है और दो युवक घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.