कुशीनगर: विशुनपुरा थानाक्षेत्र में बुधवार शाम बांसी नदी के शिवा घाट पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिउतिया पर्व पर नदी से स्नान कर वापस लौटी रहा 35 महिलाओं का वाहन गौरीश्रीराम धोबिटोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. मौके पर अफरा तफरी मच गई. मैजिक में सवार 35 महिलाएं घायल हो गईं. इसमें की 15 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं. आस पास के लोगों ने सभी घायलों को दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिल विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बतरौली धुरखड़वा गांव की 35 महिलाएं मैजिक पर सवार होकर बुधवार को बांसी नदी के शिवा घाट पर स्नान करने गई थीं. सभी शाम 6 बजे स्नान कर वापस आ रही थीं. तभी सेवरही दुदही मार्ग पर गौरीश्रीराम धोबिटोला के पास पहुँचे की मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे मौके पर कोहराम मच गया.
घायल 15 महिलाओं की हालत नाजुक (Photo Credit- ETV Bharat) कुशीनगर में सड़क दुर्घटना में ड्राइवर उमापति 40 वर्ष, जानकी 35 वर्ष, रजनी 70 वर्ष, मालती 32 वर्ष, सुनीला 30 वर्ष, रीमा 6 वर्ष, गुलाइची 32 वर्ष, मुन्नी 45 वर्ष, विमला 60 वर्ष, सुनीता 42वर्ष, मर्छिया 60 वर्ष, सुनीता 40 वर्ष, रामपति 40 वर्ष, गुलाची 60 वर्ष, दुर्गावती 30 वर्ष, कुंती 45 वर्ष, बंसती 55 वर्ष, इन्द्रवाती 50 वर्ष घायल हो गयी. 15 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं, जबकि 20 महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं.
दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ प्राथमिक उपचार (Photo Credit- ETV Bharat) सभी घायलों को दुदही सीएचसी में ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कुमार का कहना सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया है. जो गम्भीर रूप से घायल थीं, उन्हें एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-लखनऊ में बारहवीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, खेलते-खेलते ग्राउंड में अचानक गिरा - Student Died Heart Attack