कुचामनसिटी :शहर में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सीकर रोड पर एस एस कॉम्प्लेक्स के पास एक क्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मंगलाराम पुत्र पुसाराम के रूप में हुई, जो सब्जी मंडी में मजदूरी करता था. क्रेन की चपेट में आने से मंगलाराम का शरीर क्षत विक्षत हो गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार विश्नोई और थाना प्रभारी शिव सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और क्रेन चालक को हिरासत में ले लिया. हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. हादसे के बाद क्रेन चालक ने क्रेन लेकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने क्रेन का पीछा किया और उसे सब्जी मंडी के पास पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने क्रेन के शीशे भी तोड़ दिए और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.