करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के टिकरी गांव में रविवार को सड़क हादसा हो गया. NH-152 पर आवारा पशु सामने आने से दो कारों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टिकरी गांव के पास नेशनल हाईवे 152 पर अचानक से सामने आवारा पशु आने की वजह से 2 कारों की आपस में ब्रेक लगाते समय भिड़ंत हो गई.
करनाल में सड़क हादसा: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें पलट कर सड़क के नीचे खदानों में गिर गई. जिसकी वजह से दोनों कारों में सवार लगभग 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको पिहोवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. गांव टिकरी के ग्रामीण राकेश ने कहा कि नेशनल हाईवे 152 पर आए दिन आवारा पशुओं की वजह से हादसे होते रहते हैं.
दो कारों की टक्कर में एक की मौत: स्थानीय लोगों ने कहा कि नेशनल हाईवे पर आवारा पशु खड़े रहते हैं और यहां पर अंधेरा रहता है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को आवारा पशु नहीं दिखाई देते और वो उनमें टकरा जाते हैं. जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर गांव में अंडरपास भी नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.