करनाल:हरियाणा में घना कोहरा अब जानलेवा बनता जा रहा है. दरअसल, रविवार को करनाल में नेशनल हाइवे पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. विजिबिलिटी जीरो होने के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड किया गया. हादसे में सभी लोगों के सुरक्षित होने की खबर है. कई वाहन क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी.
हाईवे पर टकराए कई वाहन:घना कोहरा होने के कारण करनाल नेशनल हाईवे पर एका-एक करके 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. जिस कारण हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से वाहनों को साइड किया. हादसा नेशनल हाईवे झंझाड़ी फ्लाईओवर पर हुआ. बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा लिया. जिसके बाद एका-एक करके कई गाड़ियां आपस में टकरा गई.