उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में ट्रक ने लोडर को मारी टक्कर; बेकाबू लोडर पेड़ से टकराया, दो की मौत और एक घायल - Road accident in Kanpur Dehat - ROAD ACCIDENT IN KANPUR DEHAT

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंगीसापुर के पास ट्रक ने लोडर को पीछे से टक्कर (Road accident in Kanpur Dehat) मार दी. इसके बाद अनियंत्रित लोडर पेड़ से टकरा गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 4:28 PM IST

कानपुर देहात:यूपी के कानपुर देहात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंगीसापुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इलाके में एक लोडर में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बेकाबू होकर लोडर हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराया. भीषण सड़क हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रक ने लोडर को मारी टक्कर: जानकारी के मुताबिक, हादसा जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर के पास नेशनल हाईवे का है. यहां पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने लोडर को टक्कर मार दी. लोडर सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड को तोड़ते हुए पीपल के पेड़ से टकरा गया. इसके बाद हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने तीनों को सीएचसी डेरापुर पहुंचाया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सकों ने घायल गौरव व सुधीर को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अरुण को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

थाना प्रभारी डेरापुर अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी. घटना से मृतकों के परिवारजनों में हड़कंप मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पत्नी की हत्या; गला घोटकर शव हाईवे किनारे फेंका, बोला- किसी और से था अफेयर

यह भी पढ़ें :कानपुर देहात में भ्रष्टाचार: ग्राम प्रधानों और सचिवों कर दिया 1.19 करोड़ रुपये का घोटाला, जानें कैसे खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details