हिसारः हिसार में शुक्रवार को एक बाइक पर सवार 4 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया है. हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह हादसा हिसार रोड पर लांधडी-चिकनवास टोल के पास घटित हुआ है. हादसे में जान गंवाने वालों में 31 वर्षीय बबलू, 8 वर्षीय बेटी चाहत और 10 वर्षीय बेटा प्रिंस शामिल हैं. वहीं पत्नी दर्शनी गंभीर रूप से घायल है.
क्या है मामलाः हिसार के कोटली निवासी बबलू, पत्नी दर्शनी, बेटा प्रिंस और बेटी चाहत के साथ एक बाइक पर सवार होकर मंगाली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. सभी लोग शुक्रवार दोपहर बाइक पर सवार होकर कोटली गांव वापस लौट रहे थे. तभी लांधडी-चिकनवास टोल के पास गलत दिशा में आकर कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर जा गिरे. इसके बाद हिसार की ओर से आ रहे एक ट्रक ने पूरे परिवार को कुचल दिया. चारों को अग्रोहा मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक बबलू, बेटा प्रिंस और बेटी चाहत को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी दर्शनी का इलाज जारी है.