पंचकूला: हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 की सरगर्मी लगातार तेजी पकड़ रही है. इस दिशा में अब हरियाणा भाजपा की ओर से चुनाव के लिए नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है. सभी जिलों में निकाय के सभी सीटों के लिए इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं.
दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते दिनों आयोजित भाजपा कोर कमेटी की मीटिंग के बाद कहा था कि नगर निगम और नगर परिषद के सीधे चुनाव भाजपा पार्टी चिन्ह (सिंबल) पर लड़ेगी.
नगर निगम के लिए ये बनाए गए हैं इंचार्जः
फरीदाबाद सीट पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, गुरुग्राम सीट पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, गुरुग्राम की मानेसर सीट पर पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, हिसार सीट पर पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, करनाल सीट पर पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पानीपत सीट पर पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, रोहतक सीट पर एडवोकेट वेदपाल, यमुनानगर सीट पर पूर्व सांसद संजय भाटिया को इंचार्ज नियुक्त किया गया है.
म्युनिसिपल काउंसिल में इन्हें लगाया इंचार्ज:
म्युनिसिपल काउंसिल में अंबाला सदर सीट पर अशोक गुर्जर, गुरुग्राम की पटौदी जटौली सीट पर पूर्व विधायक दीपक मंगला, सिरसा सीट पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा और कुरुक्षेत्र की थानेसर सीट पर पूर्व मंत्री असीम गोयल को इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
म्युनिसिपल नगर निगम (उपचुनाव मेयर):
सोनीपत सीट से जवाहर सैनी, अंबाला सीट से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को इंचार्ज लगाया गया है. जबकि म्युनिसिपल काउंसिल चेयरमैन चुनाव के लिए गुरुग्राम की सुहाना सीट से चेयरमैन कर्मवीर सैनी और म्युनिसिपल कमेटी चेयरमेन चुनाव के लिए करनाल की असंध सीट से चेयरमैन निर्मल बैरागी और कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद की सीट से बंतो कटारिया को बतौर इंचार्ज नियुक्त किया गया है.