ETV Bharat / state

गजब दादागिरी है भाई... नारनौल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ मारपीट, महिला पुलिसकर्मियों के खींचे बाल, वाहन जलाने का प्रयास - ELECTRICITY THEFT IN NARNAUL

नारनौल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ आरोपी ग्रामीण के परिजनों ने मारपीट की है.

ELECTRICITY THEFT IN NARNAUL
महेंद्रगढ़ में बिजली चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2025, 7:03 PM IST

महेंद्रगढ़: जिले के नारनौल क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने गई टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है. इतना ही नहीं, पुलिस की गाड़ी पर भी पेट्रोल डालने की कोशिश की गई, लेकिन किसी तरह से लोगों ने बीच-बचाव कर घटना को रोक दिया.

महिलाओं ने टीम को पीटा : मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के भूप कॉलोनी में आज बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद बिजली विभाग की तरफ से एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. इस पर टीम ने डायल 112 को भी बुला लिया. डायल 112 में शामिल महिला पुलिस से एएसआई विमला और कांस्टेबल मीनाक्षी भी थीं. टीम जब आरोपी रतन के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने टीम को घर के अंदर नहीं घुसने दिया. गेट पर कई महिलाएं खड़ी हो गई, जिन्होंने टीम के साथ अभद्रता की और पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की. टीम ने महिला पुलिस कर्मचारियों के बाल तक खींचे.

महेंद्रगढ़ में बिजली चोरी (Etv Bharat)

पुलिस की गाड़ी को जलाने का था इरादा : टीम ने बताया कि वहां मौजूद युवक राहुल घर के अंदर से एक पेट्रोल की बोतल लेकर आया, जिसने पेट्रोल को महिला पुलिस कर्मचारी और गाड़ी पर छिड़क दिया. आग लगाने से पहले ही लोगों ने उसे रोक दिया, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता.

महेंद्रगढ़: जिले के नारनौल क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने गई टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई है. इतना ही नहीं, पुलिस की गाड़ी पर भी पेट्रोल डालने की कोशिश की गई, लेकिन किसी तरह से लोगों ने बीच-बचाव कर घटना को रोक दिया.

महिलाओं ने टीम को पीटा : मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के भूप कॉलोनी में आज बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद बिजली विभाग की तरफ से एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. इस पर टीम ने डायल 112 को भी बुला लिया. डायल 112 में शामिल महिला पुलिस से एएसआई विमला और कांस्टेबल मीनाक्षी भी थीं. टीम जब आरोपी रतन के घर पहुंची तो उसके परिजनों ने टीम को घर के अंदर नहीं घुसने दिया. गेट पर कई महिलाएं खड़ी हो गई, जिन्होंने टीम के साथ अभद्रता की और पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की. टीम ने महिला पुलिस कर्मचारियों के बाल तक खींचे.

महेंद्रगढ़ में बिजली चोरी (Etv Bharat)

पुलिस की गाड़ी को जलाने का था इरादा : टीम ने बताया कि वहां मौजूद युवक राहुल घर के अंदर से एक पेट्रोल की बोतल लेकर आया, जिसने पेट्रोल को महिला पुलिस कर्मचारी और गाड़ी पर छिड़क दिया. आग लगाने से पहले ही लोगों ने उसे रोक दिया, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता.

यहां आप एक क्लिक में पढ़ सकते हैं बिजली चोरी से संबंधित हालिया खबरें -

इसे भी पढ़ें : ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 3 जेई और 2 लाइनमैन घायल

इसे भी पढ़ें : गजब दादागिरी है भाई...बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे ने जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इसे भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ में बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जेई समेत 7 घायल, ग्रामीणों ने कार के शीशे भी तोड़े

इसे भी पढ़ें : बिजली चोरी पकड़ने गए निगम के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, की पीटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.