हापुड़/उन्नाव/रायबरेली: जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर बुलंदशहर रोड पर दो बाइकों से अचानक नीलगाय टकरा गई. नीलगाय के टकराने के बाद दोनों बाइकें सामने से आ रहे कैंटर से जा भिड़ीं. इस हादसे में पिता-पुत्र समेत नीलगाय की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान बुलंदशहर के थाना बीवी नगर के ग्राम बहापुर निवासी पिता राजू (50) और पुत्र नैतिक (18) की मृत्यु हो गई. राजू की पुत्री मानसी (16) घायल हो गई. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दूसरी बाइक पर सवार रूपक और एक अज्ञात को मामूली चोट आई है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बारे में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अचानक नीलगाय से दो बाइकें टकरा गईं. इससे एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवकों को मामूली चोटें आईं हैं. उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
उन्नाव में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौतःबीती देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. थाना बांगरमऊ क्षेत्र में बस खराब हो जाने के कारण यात्री सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पति राममूरत उपाध्याय (45) और उनकी पत्नी पूनम उपाध्याय (42) को टक्कर मार दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.