उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीलगाय ने डीएम की गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे - Bulandshahr DM car accident - BULANDSHAHR DM CAR ACCIDENT

बीती रात बुलंदशहर के डीएम लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बुलंदशहर से हापुड़ जा रहे थे, कि रास्ते में हाफिजपुर के पास जंगल की तरफ से तेजी से आ रही नील गाय ने उनकी कार में टक्कर मार दी.

Etv Bharat
बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 1:41 PM IST

हापुड़:बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह की गाड़ी अचानक बुलंदशहर से हापुड़ आते हुए नीलगाय से टकरा गई. जिससे गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार चालक मामूली रूप से घायल हो गया. डीएम बुलंदशहर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को फर्स्ट एड देकर वापस भेजा और डीएम बुलंदशहर को भी दूसरी गाड़ी से वापस भेजा गया.

इसे भी पढ़े-यूपी के एक्सप्रेस-वे हैं सबसे अधिक जानलेवा, हर साल जाती है सैकड़ों लोगों की जान - NCRB REPORT ACCIDENT

पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र का है. डीएम बुलंदशहर चंद्र प्रकाश बुलंदशहर से हापुड़ की तरफ कार से जा रहे थे. जब वह थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम अकडौली के पास पहुंचे तो अचानक कार के सामने नीलगाय आ गई. नीलगाय की टक्कर इतनी जबरदस्ती थी, कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में डीएम साहब बाल बाल बचे और सुरक्षित है, हालांकि हादसे में कार चालक को चोट आई है. घटना के तुरंत बाद डीएम ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया और साथ ही डीएम के लिए दूसरी गाड़ी की का बंदोबस्त किया. डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह रात में ही ट्रेन से लखनऊ चले गए.

इस पूरे मामले में थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष कुमार ने बताया, कि बुलंदशहर से हापुड़ की तरफ जाते हुए थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अकड़ौली गांव के पास डीएम बुलंदशहर की गाड़ी अचानक नीलगाय से टकरा गई थी. कार चालक को मामूली चोट आई है. डीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जिन्हें दूसरी कार से वापस भेज दिया गया है. चालक को भी प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डीसीएम और पिकअप में टक्कर, दो की मौत - kannauj road accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details