हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

OMG: जब खंभे पर चढ़ गयी थार, तस्वीर देख आप हो जाएंगे हैरान - Road accident in Gurugram - ROAD ACCIDENT IN GURUGRAM

Road accident in Gurugram: गुरुग्राम में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर देर रात होंडा अमेज कार ने थार को टक्कर मार दी. ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.

Road accident in Gurugram
Road accident in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 9, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 3:59 PM IST

Watch: होंडा अमेज कार ने थार को मारी टक्कर (Etv Bharat)

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में होंडा अमेज कार ने थार को टक्कर मार दी. जिसके बाद थार का संतुलन बिगड़ गया और वो बिजली के खंभे पर जा चढ़ी. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. टक्कर मारने के बाद अमेज गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आंचल नाम की युवती महिंद्रा थार चला रही थी. जब वो गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंची तो होंडा अमेज कार ने उसे साइड से टक्कर मार दी.

गुरुग्राम में सड़क हादसा: टक्कर (Road accident in Gurugram) इतनी जबरदस्त थी कि थार का बैलेंस बिगड़ गया और वो बिजली के खंभे पर जा चढ़ी. हादसे बाद भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई और युवती को थार से बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से थार को बिजली के पोल से नीचे उतारा. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद वारदात: सीसीटीवी फुटेज में थार रोड क्रॉस करती दिखाई देती है. तभी रफ्तार से आ रही होंडा अमेज कार थार को साइड से टक्कर मार देती है. जिससे थार का संतुलन बिगड़ जाता है. इसके बाद थार बिजली के खंभे पर चढ़ जाती है. थार चालक आंचल की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जांच अधिकारी के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में तीन लोग जिंदा जले, ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, एक की हालत गंभीर, नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा - Road accident in Kurukshetra

Last Updated : Jul 9, 2024, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details