गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. साथ ही आवागमन बाधित कर दिया.
मृतक की हुई पहचान: वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम को खाली कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है. मृतक की पहचान बंगरी गांव निवासी रामदेव महतो के 22 वर्षीय बेटे अनुज कुमार के रूप में की गई है.
फैक्ट्री में करता था काम: घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि अनुज गुजरात में रहकर कपड़ा फैक्ट्री में अपने पिता और भाई के साथ काम करता था. इसी बीच उसकी मां पार्वती देवी की तबीयत कुछ खराब चल रही थी. ऐसे में अपनी मां की देखभाल करने के लिए वह तीन दिन पहले घर आया था.
मां के लिए गैस खरीदने गया था:मां को लकड़ी पर खाना बनाते देख वह शनिवार शाम गैस खरीदने के लिए गांव के ही एक किशोर सूरज के साथ बाइक पर सवार होकर गया था. वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह बंगरी गांव के पास पहुंचा तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार विनोद महतो के बेटे सूरज कुमार और अनुज कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.