जमुआ, गिरिडीह: हीरोडीह थाना इलाके के समुआडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे स्थित बांस की झाड़ में जा घुसी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक किशोर घायल है. मृतक हीरोडीह थाना इलाके के किसगो निवासी 40 साल के बिहारी मल्होत्रा और 30 वर्षीय रंजीत मल्होत्रा हैं. जबकि घायल 13 वर्षीय भैरो मल्होत्रा घायल है. जिसका इलाज चल रहा है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बिहारी और रंजीत अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवरी थाना इलाके के डोंगासेर में रहते थे. बुधवार को बिहारी अपने साथ रंजीत और उसके पुत्र भैरो को एक ही बाइक पर लेकर सब्जी खरीदने मंडरो बाजार जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक की स्पीड काफी अधिक थी. समुआडीह के पास बाइक असंतुलित हो गई और सड़क किनारे बांस के झाड़ी में जा घुसी.
जैसे ही हादसा हुआ आस पास के लोग तुरंत वहां पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी और घायलों को पास के ही देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने बिहारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि रंजीत को बेहतर इलाज के लिए जमुआ भेजा गया. यहां रंजीत को भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, भैरो का फिलहाल इलाज जारी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.