झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में अनियंत्रित होकर बांस के झाड़ में जा घुसी बाइक, हादसे में दो की मौत, एक घायल - Road accident in Giridih - ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH

Road accident in Giridih. यातायात नियमों की अनदेखी से लगातार दुर्घटना हो रही है. इस बार गिरिडीह के देवरी में घटना घटी है. यहां एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में दो युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि एक किशोर घायल है.

ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH
ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 5:12 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: हीरोडीह थाना इलाके के समुआडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे स्थित बांस की झाड़ में जा घुसी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक किशोर घायल है. मृतक हीरोडीह थाना इलाके के किसगो निवासी 40 साल के बिहारी मल्होत्रा और 30 वर्षीय रंजीत मल्होत्रा हैं. जबकि घायल 13 वर्षीय भैरो मल्होत्रा घायल है. जिसका इलाज चल रहा है.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, बिहारी और रंजीत अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवरी थाना इलाके के डोंगासेर में रहते थे. बुधवार को बिहारी अपने साथ रंजीत और उसके पुत्र भैरो को एक ही बाइक पर लेकर सब्जी खरीदने मंडरो बाजार जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक की स्पीड काफी अधिक थी. समुआडीह के पास बाइक असंतुलित हो गई और सड़क किनारे बांस के झाड़ी में जा घुसी.

जैसे ही हादसा हुआ आस पास के लोग तुरंत वहां पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी और घायलों को पास के ही देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने बिहारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि रंजीत को बेहतर इलाज के लिए जमुआ भेजा गया. यहां रंजीत को भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, भैरो का फिलहाल इलाज जारी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details