बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाकुंभ से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, एक की मौत, 7 लोग घायल - GAYA ROAD ACCIDENT

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस गुवाहाटी लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई. पढ़ें पूरी खबर

गया में सड़क हादसा
गया में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 3:14 PM IST

गया:बिहार के गया में गुवाहाटी का एक परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है. महाकुंभ में स्नान कर के बाद परिवार प्रयागराज से अपने पैतृक घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक की पहचान असम के गुवाहाटी के 35 वर्षीय आनंद ज्योति मोहन के रूप में हुई है.

गया सड़क हादसे में मौत:बताया जा रहा है कि इनोवा गाड़ी से परिवार के लोग कुंभ से वापस लौट रहे थे. तभी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोप भादिया के पास स्थित कंचन बीघा गांव के पास खड़ी गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें आनंद ज्योति मोहन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए है. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

महाकुंभ गया था परिवार: गुवाहाटी के एक परिवार 8 लोग प्रयाग राज से लौट रहे थे. तभी सोप भादिया के पास हादसे का शिकार हुए. इस हादसे में राजेश दास 40 साल, अमरजीत दास 30 साल, रूपा दास उम्र 25 साल, विभूति दास 45 साल, नविता दास 10 साल और नियॉन दास 8 साल घायल हुए हैं. घटना के बाद घायलों को पहले पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें फिर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया.

"सभी कुंभ से लौट रहे थे. हम लोग नींद में थे. घटना कैसे हुई पता नहीं चला. सभी गुवाहाटी के रहने वाले हैं. पिछले तीन दिन पहले महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे थे और कल शाम को प्रयागराज से निकले थे."- राजेश दास, घायल

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details