डीएम वीके सिंह ने दी जानकारी फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार को बाइक सवार को टक्कर मारकर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रॉली में बैठे 22 लोग घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया. प्रारम्भिक उपचार के बाद लगभग 16 को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. लोहिया अस्पताल में दो को मृत घोषित कर दिया गया.
शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर इस्लामनगर निवासी चालक करीब 40 वर्षीय बाबू अपने ट्रैक्टर में लगभग 30 सवारियों को लेकर मकनपुर मेले में ले जा रहा था. उसी दौरान जब वह थाना शमसाबाद के वलीपुर भगवंत ग्राम के पास पहुंचा, तो सामने से आ रही बाइक से ट्रैक्टर की भिंड़त हो गई. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 18 वर्षीय अर्जुन और 8 वर्षीय नैतिक निवासी कन्नौज घायल हो गए. दो बाइक सवारों को 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मुकेश ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़े-स्कूल वैन सड़क हादसे में पांचवें दिन छात्रा की थमीं सांसें, इससे पहले एक छात्र की हुई थी मौत
ट्रैक्टर पलटने से चालक के साथ उसकी पत्नी कल्लो (40), थाना मऊदरवाजा के कटरीधर्मपुर निवासी अजीजन (65), शाहजहांपुर के मिर्जापुर इस्माइल नगर निवासी खजाना (35), खातून (60), नजमा (60), रिजाजुद्दीन का 4 वर्षीय पुत्र सलमान, सरमील (19), नानुका (30), सइना (22), सलीम का 2 वर्षीय पुत्र जमशेद, अजीयन (35) और लटूरी (60) को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां ईएमओ डॉ. वैभव यादव ने अजीयन और लटूरी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर डीएम डॉ. वीके सिंह, एसपी विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवनींद्र आदि लोहिया अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल लेकर घायलों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए.
डीएम डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि मकनपुर, कन्नौज और कानपुर देहात के बीच में एक मेला लगता है. पेहलानी गांव के प्रधान ने बताया कि पांच ट्रैक्टर ट्रॉली एक साथ जा रही थीं. उसी में एक बाबू नाम का व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहा था. ओवरटेक के चक्कर में संभवतः सामने से एक बाइक आई. उसको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इसमें करीब 30 से 32 लोग सवार थे. इसमें 22 लोग घायल हो गए हैं. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़े-ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, पति-पत्नी सहित तीन की मौत