दुमका:जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो मोड़ पर ओवरब्रिज के नीचे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे एक परिवार के तीन युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में ट्रक का चालक भी घायल है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
कल शाम अपने फूफा के घर गए थे नाग पूजा का प्रसाद खाने
दरअसल दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुखराली गांव के एक परिवार के तीन युवक नयन पाल, चयन पाल और मिथुन पाल जो आपस में चचेरे भाई हैं, शनिवार की शाम अपने फूफा के घर गये थे. उनके यहां दो दिवसीय नाग पूजा का आयोजन था. शनिवार रात तीनों ने पूजा के अवसर पर आयोजित भंडारे में भाग लिया और आज वहां से अपने घर मुखराली लौट रहे थे. वे अपने घर से महज 6-7 किलोमीटर दूरी पर थे कि उसी वक्त दुमका शहर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
नयन पाल की दो माह पूर्व ही हुई थी शादी
इस सड़क दुर्घटना में नयन पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 21 वर्षीय नयन की शादी दो माह पूर्व 09 मई को हुई थी. इसके साथ ही चयन पाल और मिथुन पाल घायल हुए है. जबकि ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. पहले तीनों घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, फिर चयन पाल और मिथुन पाल की को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों ने उन्हें दुमका के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. इस पूरे मामले पर जामा के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि ट्रक और बाइक के टक्कर में यह हादसा हुआ, जिसमें एक की मौत हुई है.