झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो महिला समेत चार की मौत - ROAD ACCIDENT IN DUMKA

दुमका में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है.

Road accident in Dumka
अस्पताल में मृतक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 8:15 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 8:26 PM IST

दुमका:मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर दासोरायडीह के पास पेट्रोल पंप के सामने शनिवार की देर शाम भीषण हादसा हुआ. इसमें एक ही परिवार के तीन लोग समेत चार की मौत हो गई. जबकि चार अन्य घायल हो गये. मृतकों में कड़हलबिल के रहने वाले संजय साह 55 साल, उनकी पत्नी पूनम देवी 45 साल और उनकी बेटी मुस्कान 22 साल शामिल हैं. हादसे में ऑटो के चालक बिट्टू की भी मौत हो गयी. संजय साह एक सीमेंट कारोबारी के यहां मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे.

अनियंत्रित ट्रक ने दूर तक ऑटो को घसीटा

मृतक संजय साह के बेटे रौशन कुमार, नोनीहाट की रहनेवाली संजय की साली सरिता देवी और उनकी दो बेटियां नैन्सी और लवली कुमारी घायल हैं. सरिता की एक बेटी को छोड़ तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक ऑटो रिक्शा में संजय साह अपने परिवार और साली और उनकी बेटियों को लेकर मसानजोर घूमने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर दासोरायडीह के पास ऑटो और धान लदे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. काफी दूर तक ट्रक ने ऑटो को घसीट दिया. धान लदा ट्रक पश्चिम बंगाल जा रहा था. सूचना पाकर पुलिस तुरंत पहुंची और सभी को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां पति-पत्नी और उनकी बेटी समेत चार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने दी जानकारी

परिजनों ने बताया कि सरिता अपनी बेटियों को लेकर शुक्रवार को ही नोनीहाट से अपने दीदी-जीजा के पास आयी थी. यहां उन लोगों ने मसानजोर घूमने का प्लान बनाया और लगभग ग्यारह बजे वे लोग पास के ही रहने वाले ऑटो चालक को लेकर मसानजोर निकल गये. बताया जा रहा है ऑटो चालक नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ निवासी था. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में परिजन, शुभचिंतक व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.

Last Updated : Jan 4, 2025, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details