राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास - Man Hit By Anonymous vehicle - MAN HIT BY ANONYMOUS VEHICLE

दूदू में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत (ETV Bharat Dudu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 3:28 PM IST

दूदू. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति का शव उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है. साथ ही अज्ञात वाहन चालक की भी तलाश की जा रही है.

दूदू पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक बन्ने सिंह ने बताया कि पुलिस थाने में सूचना मिली कि एक व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति को उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें.दो कारों की भीषण भिड़ंत : मेहंदीपुर बालाजी जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत, 6 से ज्यादा घायल

उन्होंने बताया कि अधेड़ व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष है. वो दूदू में कई दिनों से देखा जा रहा था. इसके बाद उसके वाहन की चपेट में आने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची दूदू पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक के शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, पुलिस मृतक अधेड़ व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास भी कर रही है. शव की शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. साथ ही पुलिस आरोपी की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details