दूदू. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति का शव उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है. साथ ही अज्ञात वाहन चालक की भी तलाश की जा रही है.
दूदू पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक बन्ने सिंह ने बताया कि पुलिस थाने में सूचना मिली कि एक व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति को उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.