छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवकों की मौके पर मौत - ROAD ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN DHAMTARI
धमतरी में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2025, 10:24 PM IST

धमतरी :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनरौद मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव बरामद कर टक्कर मारने वाले फरार वाहन का पता तलाश कर रही है.

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, नगरी रोड में केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनरौद मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. नगरी की ओर जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ठोकर मारने वाला चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेज दिया है.

सूचना मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो बताया गया कि चार पहिया वाहन की ठोकर से दोनों युवकों की मौत हुई है. मृतक के जेब में रखे मोबाइल से बात करने पर उनके परिजनों ने बताया कि दोनों युवक महुआकोट ओडिशा के रहने वाले हैं और दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे. पुलिस केस दर्ज कर टक्कर मारने वाले फरार वाहन की तलाश कर रही है : प्रदीप सिंह, प्रभारी, केरेगांव थाना

ओडिशा के थे दोनों मृतक : पुलिस ने बताया है कि दोनों मृतक युवक ओडिशा के निवासी हैं, जो शुक्रवार की शाम धमतरी से अपने घर जा रहे थे. तभी बनरौद मोड़ के पास चार पहिया वाहन के साथ टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक की मौत हो गई. टक्कर मारने वाला चार पहिया वाहन फरार है. परिजन धमतरी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पुलिस फरार वाहन की पता तलाश कर रही है.

महाकुंभ जाने के लिए लूटा मोटर शोरूम, प्रयागराज में किया पुण्य स्नान, अब पांचों गिरफ्तार
नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूली की धमकी, जशपुर पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
चुनावी रणभूमि में दो सगे भाई आमने सामने, कुरूद में एक दूसरे को दे रहे टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details