धमतरी :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनरौद मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव बरामद कर टक्कर मारने वाले फरार वाहन का पता तलाश कर रही है.
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, नगरी रोड में केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनरौद मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. नगरी की ओर जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ठोकर मारने वाला चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेज दिया है.