चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम सड़क दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से गंभीर हालत में महिला सहित दो लोगों को उदयपुर रेफर किया गया है. सभी इंदौर के रहने वाले हैं और धार्मिक यात्रा कर अपने घर लौट रहे थे.
जीप पलटने से हुआ हादसा : थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि इंदौर के रहने वाले तीन परिवारों के 8 सदस्य धार्मिक यात्रा पर निकले थे. खाटू श्याम जी, पुष्कर और सांवरिया जी के दर्शन के बाद ये लोग जीप पर सवार होकर इंदौर के लिए रवाना हुए थे. नेशनल हाईवे पर निंबाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत भावलिया पुलिया पर रास्ते में चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप पलट गई.
पढ़ें.माउंट आबू जा रही कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत, 4 लोग घायल
दो को किया उदयपुर रेफर : दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना पर सदर थाने से तत्काल पुलिस भी पहुंच गई और आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को चित्तौड़गढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रोहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला सहित दो लोगों को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में उपचार चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.
एक की मौत, 7 घायल :इस दुर्घटना में 12 साल के रोहन पुत्र दीपक की मौत हो गई. वहीं, 25 वर्षीय पुष्पा, 31 वर्षीय अरुण पुत्र कन्हैया लाल चौहान निवासी इंदौर, 28 वर्षीय दीपक पुत्र शोभाराम वाल्मीकि, 25 वर्षीय सानू पत्नी दीपक वाल्मीकि, 60 वर्षीय कंचन सिंह पुत्र पुना सिंह, 25 वर्षीय जसवंत पुत्र शोभाराम और 20 वर्षीय सपना वाल्मीकि घायल हो गए.