चित्तौड़गढ़.भदेसर इलाके में सोमवार शाम एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में 13 साल की बालिका की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. घायल दंपती को भदेसर हॉस्पिटल से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. पुलिस ने मौके से दोनों ही वाहनों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया. यह दुर्घटना आवरी माता निकुंभ रोड पर गरदाना गांव के पास घटित हुई.
एंबुलेंस कर्मचारी राजेंद्र मेघवाल और शाहरुख खान ने बताया कि सूचना पर तत्काल ही वे लोग मौके पर पहुंच गए थे और घायलों को लेकर भदेसर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों ही पति-पत्नी की हालत गंभीर है, जिसके कारण उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. सूचना पर भदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों ही वाहनों को रोड से हटाकर मार्ग को सुचारू करवाया. पुलिस ने कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.