छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में बस ट्रक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 12 छात्र घायल - ROAD ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में निजी बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं.

Road Accident in Chhattisgarh
कोंडागांव में सड़क हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 3:26 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 3:31 PM IST

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में एक शिक्षक और चालक की मौत हो गई, जबकि टूर से लौट रहे 12 छात्र घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

चिकलपुटी गांव के पास हुआ हादसा : यह हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चिकलपुटी गांव के पास हुई है. पुलिस के मुताबिक, मोहला मानपुर जिले के केवट टोला गांव के एक सरकारी स्कूल के छात्र निजी बस में बस्तर और दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर गए थे. वापस लौटते समय बस रात करीब दो बजे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 12 छात्र घायल हो गए.

घायल बच्चों को पहुंचाया अस्पताल : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया. इनमें से चार की हालत गंभीर है. कोंडागांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

बस में कुल 60 लोग सवार थे. इनमें 50 स्कूली बच्चे, 5 शिक्षक, 1 चपरासी, 3 सिविल के छात्र और 1 चालक शामिल थे. ये सभी चित्रकूट और तीरथगढ़ से पिकनिक मनाकर मोहला मानपुर लौट रहे थे.
हादसे में 8 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल कोंडागांव में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. बाकी 46 लोगों को प्रशासन ने नई बस की व्यवस्था कर मोहला मानपुर भेजा है : डॉ. आरके सिंह, सीएमएचओ, कोंडागांव

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के साथ हुए सड़क हादसे में एक शिक्षक और ड्राइवर की मौत की खबर बेहद दुखद है. बस में सवार कुछ स्कूली बच्चों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन को उनके लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

घायलों से मिली कोंडागांव विधायक : इस हादसे की सूचना मिलते ही कोंडागांव विधायक लता उसेंडी घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंची. कोंडागांव विधायक ने घायलों से मुलाकात कर परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की जाएगी. इस हादसे की जांच सुनिश्चित की जाएगी.

सेवाकाल के दौरान मृत निगम कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति, सीएम साय सौंपेंगे नियुक्ति आदेश
धान किसानों को मिलेगी अंतर की राशि, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से होगा भुगतान, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला
ओबीसी आरक्षण पर मंत्री टंकराम वर्मा का बड़ा बयान, कहा "सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई निर्णय नहीं"
Last Updated : Jan 20, 2025, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details