बिजनौर: दिल्ली पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजनौर बैराज रोड पर शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक एक हादसा हो गया. दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद एक बाइक से मां बेटी नीचे गिर गए. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में दूसरे बाईक पर सवार 2 लोग भी घायल हो गए है. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मां बेटी की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे बैराज रोड पर आज दोपहर यह हादसा हुआ. बता दें, कि पानीपत की फार्मा कंपनी में सुपर वाइजर के पद पर घायल पति भीष्म (35) तैनात था. वह अपनी पत्नी उजाला और 5 साल की बेटी मनीषा के साथ बाइक पर सवार होकर धामपुर से पानीपत जा रहा था. जैसे ही बाइक बैराज रोड पर पहुंची, तभी पीछे से पीछे से आ रही दूसरी बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक पर सवार तीनो लोग सड़क पर गिर गए और वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने मां बेटी को कुचल दिया. जिससे, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.